चद्रपुर/महाराष्ट्र
रिपोर्ट :- हनिफ शेख संवाददाता
दिनांक 13 मार्च 2021
घुग्घुस : आज दिनांक 13 मार्च 2021 को बहुजन रिपब्लिकन सोशालिस्ट पार्टी शाखा घुग्घुस के माध्यम से जिला महासचिव सुरेश मल्हारी पाईकराव, इन्होंने लाइट्स मेटल एनर्जी लिमिटेड कंपनी को निवेदन सादर कर, यह बताया कि संदर्भ क्रमांक 9 दि. 8 जून 2019, संदर्भ क्रमांक 6 दि. 11 जून 2019, संदर्भ क्रमांक 14 11 जुलाई 2019 को निवेदन दिया गया था, परंतु इस कंपनी ने अपने द्वारा प्रदूषण पैदा करने पर किसी भी प्रकार का उचित कदम नहीं उठाया है।
इस निवेदन को सादर करते समय जिल्हा महासचिव सुरेशभाऊ मल्हारी पाईकराव, विधानसभा उपाध्यक्ष योगेश नगराळे, घुग्घुस शहर अध्यक्ष शरद पाईकराव, घुग्घुस शहर उपाध्यक्ष मायाताई सांड्रावार, युवा अध्यक्ष ईश्वर युवा उपाध्यक्ष दीपक दिप, बेले, महिला आघाडी अध्यक्षा रमाबाई सातारडे, भाग्यश्रीताई भगत, जोशनाताई डांगे, भावनाताई कांबळे, पारिखाताई कांबळे, रिनाताई निखाडे, इरफान पठाण, सचिन माहुरे, राकेश कातकर, आदित्य सिंह, विलास पचारे, रवी निखाडे, सोनु फुलकर, सागर बिराडे, राकेश पारशिवे, करण कारबांदे, अनुप नळे, आशिष कावळे, व समस्त BRSP घुग्घुस टिम उपस्थित रहीं हैं।
घुग्घुस के नागरिकों को कम्पनी से निकल रहे धुएं के प्रदूषण और नगर के आसपास डब्ल्यूसीएल की खदानों का भी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। जिससे यहां के नागरिकों को शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही तथा यहां के नागरिकों को दमा टीवी जैसे विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही है। अब यदि 10 से 15 दिनों के अंदर कारखाने से निकल रहे प्रदुषण पर नियंत्रण नहीं लाया गया तो बीआरएसपी के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. ॲड. डॉ सुरेश माने के मार्गदर्शन में तीव्र आंदोलन किया जाएगा। ऐसा इशारा बीआरएसपी की ओर से किया गया है।