बल्लारशाह रेल्वे स्टेशन पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, भयानक हादसा होने से टला

432

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

रिपोर्ट :- रमेश निषाद, संवाददाता

बल्लारपुर/चन्द्रपुर : आज बल्लारशाह रेल्वे स्टेशन पर टला भयानक हादसा प्लेटफार्म क्रमांक तीन से मालगाड़ी दक्षिण भारत के तेडापल्ली गुडम के लिए मालगाड़ी रवाना होते समय यह हादसा हुआ हैै। इंजिन क्रमांक २८३२४ से मालगाड़ी के करीब ५२ डिब्बों में यूरिया खाद लोड थी, जिसमें से एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। स्थानीय रेल्वे सूत्रों ने टेक्निकल कारणों से मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे उतरने को कारण बताया है। यह मालगाड़ी उत्तर भारत के कृष्णा कुणाल टी डी डी जंक्शन से यूरिया लेकर तेडापल्ली गुडम को जाते समय बल्लारपुर स्टेशन में यह हादसा हुआ है। हादसे की जांच जारी है ।

घटना की जानकारी देने से इन्कार :- दिन भर में यहां से अनेक यात्री गाड़ियों व राजधानी ट्रेनों का आवागमन होता है। धीमे गती से मालगाड़ी गुजरते वक्त यह हादसा हुआ है। यदि गती तेज रहती तो भयानक हादसे को नकारा नहीं जा सकता था। घटना स्थल पर स्टेशन प्रबंधक रामलाल सिंग , ए के दास आदि रेल्वे अधिकारी उपस्थित रहकर घटना के मुख्य कारणों का अवलोकन कर रहे थे पत्रकारों को घटना की जानकारी देने से रेल्वे अधिकारी परहेज़ करते नजर आ रहे है।

__________________________________