चंद्रपूर : वेकोलि कर्मियों को कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव हेतू
महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार की पहल पर केंद्रीय कार्यशाला ताडाली में कार्यरत महिलाओं ने 500 अधिक कपड़े के थ्री लेहर मास्क बनाकर एक प्रशंसनीय कार्य किया है।
जिसे यँहा कार्यरत प्रत्येक कामगार इन मॉस्को को पहनकर कोरोना वाइरस के संक्रमण बच सकते हैं।
ये मास्क धोने के बाद पुनः उपयोग में लाया जा सकता हैं। यह कार्य को श्रीमती सुनीता सोनी, रेहाना शेख, सपना दंभारे एवं मंगला मत्ते ने पूर्ण किया तथा इस कार्य में श्रीमती विनोद डेहरिया, श्री रविन्द्र राव ने कार्मिक प्रबंधक CWS श्री सब्बीर खान के नेतृत्व में बनाया गया। श्री सुरेश रब्बेबार ने पुरानी मशीनों को जो बहुत दिनों से उपयोग में नही थी, उन्हें दुरुस्त कर कार्य योग्य बनाया। उल्लेखनीय है की यह कार्य इन महिलाओं ने अपने रोजमर्रा के काम की तरह अंजाम दिया।
ये केंद्रीय कार्यशाला की महिला शसक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है।